सोमवार, 31 अगस्त 2009

अथ बीजेपी पुराणं ... ..


भाजपा के शीर्ष नेता आडवानी जी के बाद कौन ये यक्ष प्रश्न बीजेपी के नेताओ ओर संघ का पेशोपेश में डाल रहा होगा। सुषमा स्वराज बेहतर विकल्प हो सकती है। जिन्ना प्रकरण के बारे में बहुत लिखा जा चुका जा चुका है। कही बिल्ली के भाग पे चिका टूट जाए और जोशी जी को चुना गया तो फिर साल-दो साल बाद नया नेता चुनो। वैसे जोशी जी एक बार अध्यक्ष पद पर आसीन हो चुके है। कोई खास उपलब्धि उनके नाम पर दर्ज भी नही है। जेटली लोकसभा के सदस्य नही है। आगे - आगे देखिये क्या होता है या आडवानी जी ही चिपके रहते है। शेष आगे ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें